नोटबंदी के बाद नकद पैसों की समस्या से जुझ रहे देश को अब ओला कैब सहारा देगी । बता दें कि टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला कैब्स ने निजी क्षेत्र के यस बैंक के साथ साझेदारी की है। जिसके बाद ओला की कैब में बैंक की ओर से माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की जाएगी ।ये माइक्रो एटीएम लोगों के घर के नजदीक पहुँच कर नकदी सुविधा प्रदान करेंगे ।
ओला के साथ चलते-फिरते समाधान पर काम कर रहा है ‘यस बैंक”
- नोट बंदी के बाद नकद पैसे के चलते लोगों को खासा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
- बता दें कि नोट बंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बहार लम्बी लाइने लगी रहती हैं।
- जिसमे लगने के बाद भी लोगों को पैसा नही मिल पा रहा है।
- ऐसे में निजी क्षेत्र के यस बैंक ने टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला कैब्स के साथ साझेदारी की है।
- जिसके बाद ओला की कैब में बैंक की ओर से माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- ये माइक्रो एटीएम लोगों के घर के नजदीक पहुँच कर नकदी सुविधा प्रदान करेंगे।
- यस बैंक के वरिष्ठ अध्यक्ष रजत मेहता का कहना है कि “ये ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”
- उन्होंने ने कहा कि हम ओला के साथ मिल कर चलते-फिरते समाधान पर काम कर रहे हैं।
- जिसमे नकदी की आपूर्ति के लिए अब कैब आपके पास आएगी।
- महेता ने बताया कि बैंक इस सुविधा को शुरू करने के अंतिम चरण में हैं।
- उन्होंने बताया कि इस सेवा की शुरुआत हफ्ते भर या ज्यादा से ज्यादा 10 दिन में कर दी जाएगी।
- ये सेवा शुरू होने के बाद किसी भी बैंक के ग्राहक इस चलते फिरते माइक्रो एटीएम से 2,000 रुपये तक निकासी कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : धर्मेन्द्र ने साझा किया जयललिता के साथ बिताया पल !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....