बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया था. जिसके बाद ना जाने कितने धनकुबेरों की पोल खुल कर सामने आ गयी है. अब इस श्रेणी में NRI भी शामिल होने जा रहे हैं जिन्होंने अपने लौकरों में कालाधन छुपा रखा था.

विदेश में रह रहे गुजराती हैं हैरान-परेशान :

  • 500 और 1000 के नोट को रद करने के फैसले ने न सिर्फ अपने देश में हाहाकार मचाया है.
  • बल्कि विदेश में रहने वाले नॉन रेसिडेन्ट गुजरातिओं में भी हाहाकार मच गया है.
  • दरअसल गुजरातिओं का स्वाभाव रहा है कि वो दुनिया के किसी भी कोने में रहें,
  • परंतु उनका ज्यादातर इंवेस्टमेंट या पैसे अपने देश में अपने गांव में ही रहता है.
  • यही वजह है कि प्रधानमंत्री के फैसले से विदेश में रहने वाले लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई है.
  • बताया जा रहा है कि बैंक-लॉकर में कालाधन रखने वाले NRI अब गुजरात वापस आ रहे हैं.
  • इसके साथ ही कई लोग जो दिवाली या क्रिसमस की छुट्टीयों पर विदेश गए हुए हैं
  • वो अचानक हुए इस फैसले के बाद वापस भारत आ रहे हैं.
  • हालांकि इन लोगों का कहना है कि वो नवंबर के आखिर तक भारत आकर अपने लॉकर में रखे पैसे को सेटल कर लेंगे
  • ऐसा इसलिए क्योंकि 500 और 1000 के नोट बैंक में जमा करने की तारीख फिलहाल 30 दिसंबर तक दी गई है.
  • गौरतलब है कि गुजरात के आणंद, खेडा, कच्छ, पोरबंदर, महेसाना आदि जिलों के लोग विदेश में रहते हैं
  • साथ ही यहां के बैंक में NRI एकाउंट में उनके करोड़ो रुपये हैं.
  • जबकि उनके लॉकर की जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी गई है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें