हाल ही में टाटा स्टील ने नुस्ली वाडिया को अपने निदेशक मंडल के स्वतंत्र निदेशक पद से हटा दिया है. जिसके बाद अब उन्होंने टाटा संस व रतन टाटा पर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है.
वाडिया रहे असाधारण आम बैठक से दूर :
- हाल ही में टाटा संस में निदेशक पद पर रहे नुस्ली वाडिया ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
- बता दें कि बीते दिन कंपनी ने 90.8% शेयरधारकों की मौजूदगी में उनको पद से हटाया था.
- बताया जा रहा है कि इस बैठक से नुस्ली वाडिया मौजूद नही थे
- इस बैठक के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को इस निर्णय की जानकारी दी
- जिसमें कंपनी ने बताया कि उसके कुल 97.12 करोड़ शेयरों में से 62.54 करोड़ शेयरों का वोट पड़ा है.
- आपको बता दें कि यह शेयरों का 64.4 प्रतिशत है.
- कंपनी ने बताया कि वाडिया को बाहर किए जाने के निर्णय के पक्ष में कुल 56.79 शेयरों के करोड़ वोट पड़े हैं.
- जो कुल पड़े वोट का 90.80 प्रतिशत है.
- इसके विरोध में कुल 5.75 करोड़ शेयरों के वोट पड़े हैं जो 9.20 प्रतिशत के बराबर हैं.
यह भी पढ़ें : अब पासपोर्ट बनाना हुआ आसान, सरकार ने बताये यह आसान तरीके!
यह भी पढ़ें : आज़ादी के 70 साल बाद कार्दिल का एक गाँव हुआ रौशन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें