भारत देश में हुनर की कमी नहीं है फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो. इसी क्रम में ओडिशा की पदमालय अब विश्व की नन्ही सुंदरी बनने की तैयारी कर रही हैं. बता दें कि जल्द ही जॉर्जिया के बटूमी में लिटिल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता होने जा रही है. जिसमे पदमालय भाग लेने वाली हैं.
अंतर्राष्ट्रीय जूनियर मॉडल का खिताब किया अपने नाम :
- ओडिशा की नन्ही पदमालय जल्द ही जॉर्जिया के लिए उड़ान भरने वाली हैं.
- बता दें कि पदमा जॉर्जिया में होने वाले जूनियर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हैं.
- जिसके लिए वे जल्द ही विदेश जाकर भाग लेंगी और अपनी जीत की तैरायी को और पक्का करेंगी.
- आपको बता दें कि पदमा इससे पहले केरल के अंतर्राष्ट्रीय जूनियर मॉडल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
- जिसके बाद अब उनकी नज़र मिस वर्ल्ड प्रतियोगित पर है और वे इसे जीतना चाहती हैं.
- इसके अलावा वे लिटिल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भी भाग लेंगी जो ग्रीस में होने जा रहा है.
- गौरतलब है कि पदमा कटक के स्टीवर्ट स्कूल में आंठ्वीं की छात्रा हैं.
- पदमा के अनुसार वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
- ऐसे में वे इन दोनों ही प्रतियोगिताओं को जीतकर देश का माँ बढ़ना चाहती हैं.
- यही नहीं पदमा के अनुसार यदि वे यह प्रतियोगिता जीतती हैं तो आगे और बड़ी प्रतियोगिताएं की तैयारी करेंगी.
- आपको बता दें कि लिटिल मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता हर साल की जाती है.
- जिसके तहत इस वर्ष यह प्रतियोगिता चार जून से शुरू होने जा रही है.
- इस प्रतियोगिता में चार से 16 वर्ष तक की आयु वाली नन्ही परियां भाग लेती हैं.
- इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की नन्ही सुंदरियां हिस्सा लेती हैं.
- गत वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के कोचीन की कनमणि ने यह खिताब जीता था.
- जसके बाद अब पदमा इस खिताब को जीत भारत का नाम रौशन करना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें :
कंफर्म! 28 मई को आएगा CBSE के कक्षा 12वीं का रिजल्ट!
सेना ने रामपुर में घुसपैठ की नाकाम, त्राल में मुठभेड़ जारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें