भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के लिए भुवनेश्वर में है. आज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का समापन होगा. रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ लिंगराज मंदिर के दर्शन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी रविवार को कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे.
लिंगराज मंदिर पहुंचे पीएम मोदी-
- बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर पहुंचे.
- यह मंदिर भुवनेश्वर का पुराने मंदिरों में से एक है.
- यहाँ पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित-
- भुवनेश्वर के राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया.
- इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी का आंदोलन जन-जन का आंदोलन था.
- इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आज़ादी के आंदोलन को कुछ परिवारों तक सीमित किया गया.
- पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा के लोगों ने आज़ादी के आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था.
भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने किया रोड शो-
- शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में रोड शो किया.
- रोड शो के दौरान करीब सौ मीटर तक पैदल चलकर पीएम मोदी जनता से रूबरू हुए.
- मोदी का सांस्कृतिक एवं पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
- राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कर्णाटक, गुजरात, और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने का संकल्प लिया.
यह भी पढ़ें: श्रीनगर उपचुनाव नतीजे : नेशनल कांफ्रेंस के फारूख अब्दुल्ला चल रहे हैं आगे!
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: महिला ऑटो रिक्शा चालकों का पहला बैच सड़कों पर उतरा!