पीएम मोदी के द्वारा अचानक नोटबंदी का ऐलान किये जाने के बाद 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट चलन के बाहर हो गए थे। जिसके बाद देश भर में इन नोटों को बदलने की होड़ सी लग गई थी। कई जगहों से ये भी सूचना भी प्राप्त हुई थी कि इन नोटों से पीछा छुड़ाने के लिए लोग कम पैसा लेकर भी इस नोटों को बदल रहे हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इन पुराने नोटों की कुछ उलटी ही गंगा बहती नज़र आ रही है। बता दें कि कोलकाता में ट्रेडिंग हब बड़ा बाजार में इन पुराने नोटों को इनकी कीमत से ज्यादा पैसे देकर खरीदा जा रहा है।
500 रूपए के बदले 550 और 1000 रूपए के बदले 1100 में बदले जा रहे पुराने नोट
- नोटबंदी के बाद देश भर में पुराने नोटों को बदलने के लिए लोग जहाँ बैंक के चक्कर काटते नज़र आ रहे हैं।
- वहीँ कोलकाता में ट्रेडिंग हब बड़ा बाजार में इन पुराने नोटों को इनकी कीमत से ज्यादा पैसे देकर खरीदा जा रहा है।
- बात जरा हैरान करने वाली है लेकिन सच है
- ट्रेडिंग हब बड़ा बाजार में 500 रुपये के पुराने नोट के बदले जहाँ 550 रुपये मिल रहे हैं।
- वहीँ 1000 रुपये के पुराने नोट के बदले 1100 रुपये में दिए जा रहे हैं।
- इस मामले को समझने वालों का कहना है कि कुछ छद्म कंपनियां ऐसा काम कर रही हैं।
- जानकारों का कहना है कि इन कंपनियों को अपनी बैलेंस शीट में ‘कैश इन हैंड’ बढ़ाने की जरूरत होती है।
- जिसमें बहुत ज्यादा कागजी कार्यवाही होती है।
- ये छद्म कंपनियां 31 दिसंबर को खत्म हो रही तिमाही से पहले कागजों पर लेनदेन को सही ठहराने का तिकड़म में ये काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें :कैशलेस इकॉनमी के ओर बढ़ रहा है भारत टूट रहे रिकॉर्ड!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें