नोबल पुरस्कारों के ऐलान का सिलसिला जारी है और आज अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है. पिछले साल नोबेल का यह पुरस्कार ब्रिटेन के शोधकर्ता अंगस डीटॉन को दिया गया, उन्होंने गरीबी दूर करने के लिये काफी महत्वपूर्ण कार्य किया.
अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार की हुई घोषणा-
- अर्थशास्त्र के लिए 2016 का नोबल पुरस्कार ब्रिटेन के ऑलिवर हार्ट और फिनलैंड के बेंट होमस्ट्रॉम को मिला है.
- इन दोनों को ये पुरस्कारकॉन्ट्रेक्ट थ्योरी (अनुबंधों सिद्धांत) में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है.
- कॉन्ट्रैक्चुअल डिजाइन के क्षेत्र में कई बातों का एनालिसिस किया.
- मसलन किसी कंपनी के एग्जीक्यूटिव्स को परफॉर्मेंस बेस्ड सैलरी कैसे मिलती है, इंश्योरेंस में किस तरह से प्रीमियम काटा जाता है.
- दोनों ने पब्लिक सेक्टर के प्राइवेटाजेशन पर भी काम किया.
- हार्ट-होम्स्ट्रॉम की थ्योरी से आम जिंदगी में कॉन्ट्रैक्ट और इंस्टीट्यूशंस को समझने में मदद मिलेगी.
क्या है इकोनॉमिक्स का नोबेल?-
- अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार देने का सिलसिला 1968 से शुरू हुआ था और इसे स्वीडन के सेंट्रल बैंक ने शुरू किया था.
- नोबल पुरस्कार स्वीडन के शोधकर्ता अल्फ्रेड नोबल के नाम पर शुरू किए गए थे.
- पिछले साल अर्थशास्त्र का नोबल प्राइज ब्रिटेन के रिसर्चर अंगस डीटान को दिया गया था.
- अंगस डीटान ने गरीबी दूर हटाने के सिद्धांतों पर काम किया था.
- अर्थशास्त्र के नोबल के तौर पर विजेताओं को 9,24,000 डॉलर का ईनाम मिलेगा.
- इस बार ये ईनाम इन दोनों विजेताओं के बीच बराबर-बराबर बांटा जाएगा.
यह भी पढ़ें: तीसरा टेस्ट मैच भी हुआ भारत के नाम, 3-0 से जीती सीरीज