रियो ओलिंपिक में रजत पदक जीत कर भारत देश का मान बढ़ाने वाली बैडमिंटन कि बेहतरीन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने शनिवारी को हैदराबाद के सिंधुवाहिनी महाकाली मंदिर के दर्शन किये| इस दौरान सिंधु पूरे पारंपरिक वेशभूषा में अपने सिर पर पूजा कि थाल लिए मंदिर में पहुचीं और अपने परिवार के साथ पुरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की|
सिंधु हर साल महाकाली मंदिर दर्शन को आती है|
- सिंधु ने कहा कि वह हर साल हैदराबाद महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आती है|
- सिंधु ने बताया कि “उन्होंने कामना की थी, कि अगर में ओलिंपिक खेलो में पदक जीतती हु तो यहाँ आउंगी और यहाँ मैं आज उसे ही पूरा करने आई हु|”
- सिंधु ने रियो में अपनी जीत के लिए भगवान को धन्यवाद दिया|
सिंधु को देखने महाकाली मंदिर में पहुंचे लोग|
- ओलिंपिक में रजत पदक जीतने के बाद सिंधु के फैंस और भी बढ़ गए है|
- सिंधु को देखने के लिए उनके काफी फैंस महाकाली मंदिर पाहुचें|
- सिंधु ने अपनी व्यस्तता से समय निकाल कर महाकाली के दर्शन करने पाहुंची
- पूजा के बाद सिंधु को मंदिर प्रशासन ने कि ओर से एक प्रतिमा भेंट की गयी|
पदक जीतने के बाद सिंधु पर पैसो कि बरसात शुरू हो गयी|
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने सिंधु को पदक जीतने पर पांच करोड़ रुपये और 1,000 वर्ग गज जमीन पुरस्कारस्वरूप दिया|
- मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को नौकरी का प्रस्ताव भी दिया|
- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने सिंधु को तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा की और अमरावती में आवास स्थल तथा एक नौकरी देने का भी प्रस्ताव रखा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें