[nextpage title=”शहीदों का किया अपमान ” ]
गांधी जयंती के दिन बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बीएसएफ के जवान नितिन यादव और बाकी भारतीय सैनिकों की शहादत पर अभिनेता ओम पुरी के शर्मनाक बयान से पूरा देश सन्न है। पुरे देश में ओम पूरी के इस बयान की निंदा की जा रही है | लेकिन अगर देखा जाये तो भारत की लगभग सभी राजनितिक पार्टी में हैं ऐसे ओम पूरी भरे पड़े हैं | तो सिर्फ एक ओम पूरी की आलोचना और निंदा करना कहाँ तक उचित है |
राजनीतिक पार्टियों के ओम पूरी
[/nextpage]
[nextpage title=”शहीदों का किया अपमान ” ]
भीम सिंह (जेडीयू):
- हाल ही में बिहार के ग्रामीण कार्यमंत्री भीम सिंह द्वारा दिए गए एक बयान में शहीदों के लिए कहा गया कि “सेना-पुलिस में तो लोग मरने के लिए ही आते हैं ।’
[/nextpage]
[nextpage title=”शहीदों का किया अपमान ” ]
काली चरण शर्राफ (भाजपा ):
- सैनिक कल्याण मंत्री काली चरण शर्राफ ने उरी में शहीद निम्ब सिंह की अन्तेष्ठी में शामिल होने पर ही राजनीतिक बयान बाज़ी कर डाली |
- एक सवाल के जवाब में उन्होंने ने कहा
- ‘कांग्रेस को पूर्व मुख्य मंत्री गह्लोच से पूछना चाहिए की वो मुख्य मंत्री रहते कितने शहीदों के अंतिम संस्कार में गए हैं’
- साथ ही उन्होंने ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शहीद निम्ब सिंह की अन्तिम संस्कार में न शामिल होने पर
- और कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पाईलेट के शामिल होने पर कहा की
- ‘सचिन के पास कोई काम नही है तो वो अन्तिम संस्कार में जा रहे हैं लेकिन मुख्य मंत्री के पास हजारों काम रहते हैं”
[/nextpage]
[nextpage title=”शहीदों का किया अपमान ” ]
संजय निरुपम (कांग्रेस ):
- पुर्व सांसद और कांग्रेस मंत्री संजय निरुपम ने तो भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को ही फर्जी बता दिया |
- उनके ऐसे बयान से न केवल सरकार का बल्कि भारतीय सैनिकों के मनोबल पर भी बुरा असर पड़ सकता है |
Every Indian wants #SurgicalStrikesAgainstPak but not a fake one to extract just political benefit by #BJP.
Politics over national interest pic.twitter.com/4KN6iDqDo5— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) October 4, 2016
[/nextpage]
[nextpage title=”शहीदों का किया अपमान ” ]
अरविन्द केजरीवाल (आप ):
- जब भारत अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश कर रहा है |
- जिसके कारण वो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अकेला पड़ता नज़र आ रहा है
- ऐसे में केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से ये कहा की
- पाकिस्तान की जगह भारत ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग दिख रहा है |
Excellent article. On Uri, rather than Pak, India seems to be getting isolated internationally
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2016
[/nextpage]
[nextpage title=”शहीदों का किया अपमान ” ]
प्रशांत भूषण (आप) :
- प्रशांत भूषण ने तो कश्मीर समस्या का समाधान एक ही बार में कर डाला |
- उन्होंने ने कश्मीर की रक्षा में अपनी जान न्योछावर करने वाले जवानों की कुर्बानी को ही बेकार साबित कर दिया
- और ‘कश्मीर पाक को देने ‘ की बात कह डाली
[/nextpage]