पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों ने भारत पर हमले बहुत तेज़ कर दिए हैं । हालत इतने बदतर हो गए हैं कि आतंकी अब भारतीय सेना को ही निशाना बना रहे हैं। गौरतलब है कि मंगलवार, 29 नवम्बर को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर में दोहरा हमला करते हुए नगरोटा और सांबा सेक्टर को निशाना बनाया था । इस आतंकी हमले में भारतीय सेना के 2 मेजर समेत 7 जवान शहीद हो गये थे। ऐसे में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि” वो देश को पाकिस्तान संबंधी अपनी नीति के बारे में जानकारी दे।”

सरकार की आलोचना करने वाले को ‘पाकिस्तान के मित्र’ कहना बहुत आसान है:उमर अब्दुल्ला

  • जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए केद्र सरकार पर सवाल उठाये
  • उमर ने कहा कि “यह भी सच्चाई है कि आतंकवादी ‘लक्षित हमले’ से पहले की तुलना में अब हमारे सशस्त्र बलों पर हमला करने से नहीं डरते।’

  • उन्होंने कहा ’जम्मू क्षेत्र में कल दो आतंकवादी हमले हुए थे,
  • जिनमें मेजर रैंक के दो अधिकारियों समेत सेना के सात जवान शहीद हो गए।’

  • इसके अलावा “बीएसएफ के एक डीआईजी समेत आठ अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।’
  • इस पर सवाल उठाते हुए उमर ने कहा कि ‘सरकार देश को पाकिस्तान संबंधी अपनी नीति के बारे में जानकारी दे।’
  • उमर ने ये भी कहा कि  ‘भाजपा के प्रवक्ता हमें कुछ भी भरोसा दिलाना चाहते हों,
  • लेकिन पाकिस्तान छह महीने पहले की तुलना में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग नहीं है।’
  • अपने पिता फारूक अब्दुल्ला द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उमर ने भाजपा पर हमला किया ।
  • उमर ने कहा ‘सरकार की आलोचना करने वाले को ‘पाकिस्तान के मित्र’ कहना बहुत आसान है।’
  • ‘लेकिन सोच समझकर एक ठोस नीति नहीं बनाने का यह बहुत बेकार बहाना है।’

  • उमर ने नगरोटा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकार करते हुए कहा
  • ‘शहीद हुए अधिकारियों एवं जवानों के परिजन के प्रति गहरी संवेदनाएं। ईश्वर शहीदों की आत्मा को शांति दे।’

ये भी पढ़ें :राहुल ने कहा सरकार का 50-50 फैसला है चोरों के लिए फायदेमंद!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें