एक तरफ शांति का सन्देश दूसरी तरफ हमला, अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा पाक

जहाँ एक तरफ जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई और उसके अगले दिन पाकिस्तान की भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की नापाक कोशिशों के बाद से दोनों देशों की बीच तनातनी जारी है। वही पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है। भारतीय वायुसेना के एक विंग कमांडर को पाक द्वारा अपनी हिरासत में ले लिया गया। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव और भी बढ़ गया है। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय सीमा में घुसकर लड़ाकू विमानों से बम गिराए और इस दौरान उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया।

  • इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान की सीमा में जा गिरे जो अब पाकिस्तानी सेना के पास हैं।
  • पाकिस्तान ने अपनी सभी प्रांतीय सरकारों को अलर्ट पर रहने को कहा है।
  • इस दौरान सभी अस्पताल भी अलर्ट पर हैं और एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं।
दोनों देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस किया था रद्द

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रिंगला ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा और कड़ा एक्शन लेता रहेगा। दोनों देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी है। ये ट्रेन लाहौर से अटारी तक चलती है। भारत के कड़े एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है। एक तरफ पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, तो वहीं गुजरात में भी उसने हरकतें तेज कर दी हैं। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने कच्छ के पास समुद्री सीमा पर हथियार-आर्मी को डिप्लोय करना शुरू कर दिया है।

  • पाकिस्तान ने अपने मछुआरों को भी समुद्री इलाके में जाने से मना किया है।
  • पाकिस्तान की ओर से कुछ मूवमेंट भी देखने को मिले हैं।
  • खबर ये भी है कि पाकिस्तान ने डॉल्फिन कमांडो को भी स्टैंड बाय पर रखा गया है।
  • भारत-पाकिस्तान में जारी है तनाव।
  • पाकिस्तान की हिरासत में भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान।
  • भारत की दो टूक- सुरक्षित वापस करें पायलट।
  • प्रधानमंत्री ने सेना प्रमुखों से की मुलाकात।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें