राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को देशवासियों को ओणम की बधाई दी।

‘कड़ी मेहनत और परिश्रम का पर्व’-

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में देश के लोगों को ओणम की बधाई दी।
  • राष्ट्रपति ने अपने संदेश में लिखा, ‘केरल के भाइयों और बहनों को अपनी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’
  • उन्होंने कहा, ‘ओणम हमारे किसानों की कड़ी मेहनत और परिश्रम का पर्व है।’
  • आगे उन्होंने कहा, यह जश्न मनाने और हमारे परिवारों के साथ खुशियां साझा करने का बेहतरीन अवसर है, यह जरूरतमंदों की मदद करने का भी त्योहार है।
  • राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘आइए हम अपने समाज में सद्भाव और बंधुत्व को बढ़ावा देने के लिए एक साथ काम करें।’
  • उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘यह त्योहार शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।’
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ओणम की बधाई दी।
  • पीएम मोदी ने एक बयान में कहा, ‘ओणम के त्योहार से हमारे समाज में खुशी और सद्भावना बढ़े।’
  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी देशवासियों को ओणम की बधाई दी।

यह भी पढ़ें: नीतीश को मोदी ने दिखाया ठेंगा : लालू यादव

यह भी पढ़ें: मोदी के इस मंत्री की महामहिम ने की खिंचाई

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें