उड़ी आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 28 सितम्बर 2016 की रात POK में घुस कर पाकिस्तानी आतंकियों सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) की थी. इस सर्जिकल स्ट्राइक को आज एक साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन आर्मी चीफ बिपिन रावत के साथ आज उड़ी कैम्प का दौरा करेंगी. कल रक्षामंत्री सियाचिन का दौरा करेंगी.
19 सितम्बर को आतंकियों ने किया था उरी कैम्प पर हमला-
- बीते वर्ष 19 सितम्बर को पाकिस्तानी आतंकियों ने उरी आर्मी कैम्प पर आतंकी हमला किया था.
- इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हुए थे.
- उरी पर हमला करने वाले आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते थे.
- जो की पाकिस्तान के रास्ते उरी पहुंचे थे.
- जिन्होंने कायराना तरीके से भारतीय जवानों पर हमला किया था.
उरी कैम्प हमले में इन जवानों को मिली थी शहादत-
- सिपाही राकेश सिंह (बिहार), लांस नायक आरके यादव (उत्तर प्रदेश),
- हवलदार अशोक कुमार सिंह (बिहार), सिपाही हरिंदर यादव (उत्तर प्रदेश),
- सिपाही गणेश शंकर (उत्तर प्रदेश), सिपाही राजेश कुमार सिंह (उत्तर प्रदेश) ,
- नायक एसके विदार्थी (बिहार) ,सिपाही जावरा मुंडा (झारखंड), सिपाही नईमन कुजुर (झारखंड)
- सिपाही जी दलई (पश्चिम बंगाल) , सिपाही बिस्वजीत घोरई (पश्चिम बंगाल)
- लांस नायक जी शंकर (महाराष्ट्र), सिपाही टीएस सोमनाथ, सिपाही उके जनराव ,
- हवलदार एनएस रावत (राजस्थान) , सूबेदार करनैल सिंह (जम्मू-कश्मीर) ,हवलदार रवि पॉल (जम्मू-कश्मीर)