ऑनलाइन आरटीआई आवेदनों का ठीक तरीके से निपटारा नहीं किये जाने पर दिल्ली सरकार ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. दिल्ली सरकार को शिकायतें मिली रही है कि विभाग ऑनलाइन आरटीआई आवेदनों का जवाब नहीं दे रहे है.

ऑनलाइन RTI अफसरों को दिल्ली सरकार की चेतावनी-

  • दिल्ली सरकार को शिकायतें मिली रही हैं कि ऑनलाइन आरटीआई के आवेदनों के जवाब नहीं मिल रहा है.
  • इससे निपटने के लिए सरकार ने आरटीआई अफसरों को चेतावनी दी है.
  • सरकार ने विभाग प्रमुख और स्वायत्त संस्थाओं को रोजाना आरटीआई पोर्टल देखे की सलाह दी है.
  • ताकि नागरिकों के आवेदनों और अपीलों के जवाब देने में देरी न हो.
  • सरकार के मुताबिक़, हो सके तो पोर्टल सुबह-सुबह ही खोलकर देखा जाये.
  • दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऑनलाइन आरटीआई आवेदनों का जवाब नहीं मिलने से संबंधी मिली शिकायतों के बाद यह कदम उठाया है.
  • बता दें कि इस वर्ष जुलाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ई-आरटीआई पोर्टल का शुभारंभ किया था.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) अपने कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित कराएगी.
  • इसके लिए सभी संबंधित सूचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जायेंगे.

यह भी पढ़ें: पहली बार कोई मंत्रालय संभालेंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का 1 करोड़ का मुआवजा एलजी ने किया नामंजूर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें