नोटबंदी और पुराने नोटों के बैंक में जमा करने की निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद एक अप्रैल यानी आज से काले धन के कुबेर मुनियों पर शिकंजा कसने के लिए केंद्र सरकार ने अॉपरेशन ब्लैक मनी शुरू कर दिया है। अॉपरेशन ब्लैक मनी के तहत आज पूरे देश में 2300 से ज्यादा जमाखर्ची (शैल) कंपनियों पर कार्रवाई की जा रही है।
हो रही है जगह-जगह छापेमारी:
- खबरों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय का एक दल एंट्री आपरेटरों पर कार्रवाई कर रहा है।
- अॉपरेशन ब्लैक मनी के तहत 2300 शैल कंपनियों पर छापेमारी की जा रही है।
- गौरतलब है कि इन्हीं दोनों के माध्यम से काले धन को सफेद करने कारोबार होता है।
- साथ ही इस छापेमारी में ईडी के सैंकडों अफसर के शामिल होने की खबर आ रही है।
काले बाजारियों की रीढ की हड्डी होती है शैल कंपनी:
- प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक कर्नल सिंह ने काले बाजार में शामिल लोगों पर दिया बयान।
- कहा कि एंट्री आपरेटर और शैल कंपनी काले धन को सफेद करने में रीढ की हड्डी होते है।
- आगे उन्होंने कहा कि ब्लैक मनी के इस खेल में जो भी शामिल मिलेगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
अॉपरेशन ब्लैक मनी की रडार पर 16 राज्य:
- आज शुरु हुए अॉपरेशन ब्लैक मनी की रडार पर एक साथ आये देश के 16 राज्य।
- इन 16 राज्यों में ईडी की टीम दिल्ली, चंडीगढ़, पटना, रांची, अहमदाबाद, उड़ीसा, बेंगलोर, चेन्नई समेत अन्य जगहों पर एक साथ कार्रवाई कर रही है।
- ज्ञात हो कि अब तक के छापे के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।
- जिनमें कई सौ करोड़ के लेनदेन का ब्यौरा मिला है।
- गौरतलब है कि इस छापेमारी से अनेक सफेदपोशों में भी हंडकंप मचा हुआ है, साथ ही उनकी पोल खुलने की अनुमान लगाया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें