‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ की 33वीं बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में देश विरोधी नारे लगे। मंगलवार सुबह स्वर्ण मंदिर के अंदर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। 1984 में स्वर्ण मंदिर में छिपे हथियारबंद आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सैन्य अभियान द्वारा ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार’ चलाया गया था।
लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे-
- अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में देश विरोधी नारे लगे।
- ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ की 33वीं बरसी पर मंगलवार को स्वर्ण मंदिर के अंदर हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे।
- इस दौरान खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे।
- ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के 33वीं बरसी होने से पहले अमृतसर सहित पंजाब के कई हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
क्या है ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’-
- अमृतसर में 6 जून 1984 को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में छिपे हथियारबंद आतंकियों को खदेडने के लिए ब्लू स्टार ऑपरेशन चलाया गया था।
- 1981 में पंजाब को भारत से अलग करने और एक अलग राष्ट्र खालिस्तान बनाने की मांग जोरों पर थी।
- इस ऑपरेशन में तीन सेना के अधिकारी समेत 83 सैनिका मारे गए थे।
- इसके अलावा 248 लोग घायल हुए थे।
- मरने वाले में आतंकवादियों और अन्य लोगों की संख्या 492 थी।
यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को चेताया, एलओसी पर हुई फायरिंग तो मिलेगा करारा जवाब!
यह भी पढ़ें: हवाई सीमा उल्लंघन पर चीन का इनकार, कहा- नहीं की भारतीय सीमा पार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amritsar
#anti national slogans
#Anti-National Slogans in Golden Temple
#Blackest day
#golden temple
#Hindi News
#history of india
#Khalistan zindabad
#Khalistan Zindabad slogans
#latest hindi news
#news in hindi
#operation blue star
#pro-khalistan slogans
#Punjab
#ऑपरेशन ब्लूस्टार की 33वीं बरसी
#खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
#स्वर्ण मंदिर में देश विरोधी नारे