उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन को लेकर कांग्रेस और अन्य प्रमुख विपक्षी दल आज बैठक करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार पर अंतिम फैसला 13 जुलाई को ले सकती है।
18 विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों लेंगे बैठक में हिस्सा-
- उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन को लेकर विपक्षी दलों की बैठक संसदीय ग्रंथालय भवन होगी।
- इस बैठक में जनता दल (युनाइटेड) सहित 18 विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
- आज होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में जद (यू) के नेता नीतीश कुमार हिस्सा नहीं लेंगे।
- नीतीश कुमार की जगह वरिष्ठ नेता शरद यादव बैठक में जद (यू) का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- बैठक में हिस्सा लेने वाले अग्रणी नेताओं में मार्क्सवाद कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव रामगोपाल यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता सतीश मिश्रा शामिल हैं।
- विपक्षी दलों के सूत्रों के मुताबिक उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर उनकी पसंद दक्षिण भारत की कोई गैर-कांग्रेसी हस्ती हो सकती है।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आमने-सामने है सत्तारूढ़ी और विपक्ष-
- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पहले से ही कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियां और सत्तारूढ़ भाजपा आमने-सामने हैं।
- ऐसे में उप-राष्ट्रपति चुनाव में भी यह मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: नसीम जैदी: 5 अगस्त को मिल जायेगा देश को नया उपराष्ट्रपति!
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव : नौ उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Congress
#congress other non-nda decide vice president
#hindi national news
#national news
#national news hindi
#national news in hindi
#opposition
#opposition congress
#Opposition parties
#other non-nda party
#presidential election 2017
#presidentialelection2017
#Vice President
#vice president election
#vice president nominee
#बीजेपी
#भारतीय जनता पार्टी