बीते दिनों जब से पीएम नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी का फैसला सुनाया है, तभी से विरोधी दल के लोग उनके पीछे पड़ गए है। पिछले दिनों भी तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई विपक्षी दलों के नेताओं संग मार्च पास्ट निकाल कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा था। अब विपक्षी दलों के सांसदों ने पीएम के फैसले के खिलाफ़ जंतर मंतर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
200 सांसद हुए धरने में शामिल :
- संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से ही केंद्र सरकार नोटबंदी के फैसले के कारण आलोचनाये झेल रही है।
- मगर अब लगता है कि केंद्र सरकार के मुश्किलें और बढ़ सकती है।
- यूनाइटेड अपोजिशन फ्रन्ट के सांसदों ने आज सुबह संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
- इस विरोध प्रदर्शन में लगभग देश की 12 राजनैतिक पार्टियों के 200 सांसद शामिल हुए।
- सूत्रों से खबर है कि इसमें 7 बीएसपी के, 24 सपा के, 95 कांग्रेस के, 10 एनसीपी के, 45 टीएमसी के, 6 आरजेडी सहित कई ने प्रदर्शन किया
यह भी पढ़े : ‘यूपी 100 UP’ पर सूचना देने के घंटो बाद भी नहीं पहुंच रही पुलिस!
- इस दौरान सभी पार्टी ने नेताओं ने सिर्फ तिरंगे का झंडा हाथ में लिया हुआ था।
- साथ ही यह नारे भी लगाए कि मोदी जी की मन की बात, गरीबों के पेट में लात।
- प्रदर्शन के बाद सभी सांसद राज्यसभा और लोकसभा में भी अपनी मांगो को बताएंगे।
यह भी पढ़े : वीडियो: ‘खई के पान बनारस वाला’ गाना, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप!