पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 रूपये के नोट बंद करने के बाद देश का में लोगों को ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नोट बंदी के बाद देश के राजनीतिक गलियारों का माहौल बहुत गर्म चल रहा था।लेकिन अब गर्मी ने इसने रौद्र धारण कर लिया है । कांग्रेस , समाजवादी पार्टी , तृणमूल कांग्रेस और भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी जैसे सभी विरोधी दलों ने एक साथ पीएम मोदी और बीजेपी की खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा पीएम मोदी पर हमला किया ।ममता बनर्जी ने कहा कि “पीएम ने कहा है कि गरीब शांति से सो रहा है. ये आम आदमी का मजाक है ।”
किसने क्या कहा ?
- नोट बंदी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर जम कर बरस रहे हैं विरोधी दल।
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने नोट बंदी पर उठाया सवाल।
- येचुरी ने कहा कि “कोई भी नए नोट स्वीकार नहीं कर रहा है तो इनका उपयोग क्या है। “
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा की “इस फैसले से बीजेपी ने भारत बंद का आयोजन किया है।”
- मायावती ने कहा कि ‘इसके चलते लोगों को बहुत बुरे दिनों का सामना करना पड़ रहा है।”
- वहीँ यूपी CM अखिलेश यादव ने कहा कि “अभी लोगों की परेशानी बढ़ेगी।”
- उन्होंने कहा कि जो लोग 50 दिन के तकलीफ की बात कर रहे है,
- उन्हें मालूम ही नहीं की ये तकलीफ कितना लंबा चलेगी।
- टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ट्विटर के माध्यम से पीएम मोदी को घेरा।
- ममता ने कहा कि पीएम ने कहा है कि गरीब शांति से सो रहा है. ये आम आदमी का मजाक है।
The PM in his speech had said the poor are sleeping peacefully. This is an insult to commoners and in bad taste 1/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 14, 2016
- इस तरह से आम आदमी के साथ मजाक नहीं करना चाहिए।
- ममता ने विपक्ष से एकजुट हो कर इसका विरोध करने के लिए कहा है।
- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने भी मोदी पर हमला बोला।
- पीएम द्वारा आज गाजीपुर में की गई रैली पर शिला दीक्षित ने निशाना साधा।
- उन्हों ने कहा कि “आपातकाल लगाने वाले लोगों की बात करते हैं।
- शिला दीक्षित ने कहा कि इंदिरा जी द्वारा आपातकाल लगाये जाने के पीछे कारण थे।
- उस वक़्त आपातकाल संवैधानिक प्रक्रिया थी, लेकिन आज असंवैधानिक आपातकालीन है।
- आम आदमी पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल ने भी नोट बंदी को गलत बताया है।
ये भी पढ़ें :अब दूर होगी लोगों की परेशानी, एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ला रहे कैश!