नोट बंदी के मुद्दे लेकर विपक्ष ने काटा संसद के दोनों सदनों में हंगामा ।बता दें की नोट बंदी के मुद्दे को लेकर पिछले कई दिनों से विपक्ष हंगामा कर रहा है जिसके कारण दोनों सदनों कि कार्रवाई बार बार स्थगित करनी पड़ रही है। यही नही लोक सभा में विपक्ष मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग पे अड़ा हुआ है । लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी । नोटबंदी के मुद्दे पर राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। राज्य सभा कि कार्रवाई भी हंगामे के चलते आज चार बार के स्थगन के बाद दो बजे एक बार फिर कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्ष नियम 56 तो सरकार नियम 193 के तहत चर्चा की मांग कर रही
- नोट बंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा आज भी जारी रहा ।
- हंगामे के चलते संसद के दोनों सदन पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिए गए।
- लोक सभा में विपक्ष मतविभाजन वाले नियम 56 के तहत तत्काल चर्चा कराने की मांग पे अड़ा रहा।
- वहीँ सरकार नियम 193 के तहत चर्चा के लिए तैयार है।
- संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने अपनी बात आज दोबारा दोहराये।
- उन्होंने कहा कि सरकार नोटबंदी के मुद्दे पर हर पहलू पर तत्काल चर्चा के लिए तैयार है।
- गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है।
- मध्यप्रदेश उपचुनाव के नतीजा का हवाला देते हुए कुमार ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश के शहडोल और नेपानगर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के आज आये नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि जनता मोदी सरकार के इस फैसले के साथ है।’
ये भी पढ़ें :जम्मू कश्मीर में मारे गए आतंकियों के पास मिले 2000 रु के नए नोट !