कल निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की समय सारणी का एलन हुआ.पर कई राजनैतिक पार्टियाँ इस विरोध में हैं की चुनाव के दौरान बजट का पेश होना अआचार सहिंता का उल्लंघन कहलायेगा.
विपक्ष की आज चुनाव आयोग से 11 बजे मीटिंग
- इस मीटिंग में चुनाव के दौरान बजट ना पेश होने की बात रखेगा विपक्ष.
- कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल इसी के चलते निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाक़ात करेगा.
- बजट पेश करने की तारीख पर विपक्ष के सदस्य चुनाव आयोग को ज्ञापन देंगें.
- राज्यसभा के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने इस मीटिंग के लिए समय माँगा है.
वित्त मंत्री ने बोला बजट पेश होना संवैधानिक आवश्यकता
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चुनावों के बीच बजट पेश होने पर बयान दिया है.
- उन्होंने बोला कि लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश होता है.
- कभी की सी ने उसपर आपत्ति नहीं जताई फिर इस मुद्दे को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है.
- साल 2014 में भी बजट चुनाव से पहले ही पेश हुआ था तब भी किसी ने आपत्ति ज़ाहिर नहीं की थी.
- विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है की सर्कार बजट पेश करके चुनावी फायदा उठाना चाहती है.
- कांग्रेस इस सन्दर्भ में चुनाव आयोग से बजट ना पेश करने की अपील करेगा.
- कोंग्रेस का मानना है बजट ना पेश करके केंद्र एक वोट ऑन अकाउंट पेश करे.
- साल 2012 में यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद ही बजट पेश किया गया था.
- इस बार केन्द्रीय संसदीय कमिटी ने बजट एक फरवरी को पेश करने का प्रस्ताव रखा था.
- बजट पेश करने के इस फैसले पर अभी मुहर नहीं लगी है.
- चुनावों के बीच बजट पेश करने पर अभी भी कशमकश जारी है.
- आज होने वाली मीटिंग में कोई अहम फैसला आ सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#arun jaitley address
#BJP
#budget 2017
#budget session
#Congress
#congress in up election
#election commission imposed model code of conduct
#model code of conduct
#UP Election
#UP election comision
#आचार संहिता
#उत्तर प्रदेश चुनाव
#उपनिर्वाचन आयुक्त का यूपी दौरा
#निर्वाचन आयोग
#भारतीय निर्वाचन आयोग