राजस्थान के भीलवाड़ा से एक खबर आ रही है जिसमे एक व्यक्ति जिसका नाम सद्दाम हुसैन अलुडिया है उसने एक ऐसा काम किया है जिसके बाद वह एक आम नागरिक से एक अपराधी बन गया है. बता दें कि उसने मरे हुए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बनाने की कोशिश की है. जिसके बाद उसकी इस हरकत के चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
FIR की गयी थी दर्ज :
- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मंडल स्थित एक आधार कार्ड बनाने के सेंटर से खबर आ रही है.
- इस क्षेत्र के निवासी और आधार कार्ड बनाने के लिए कार्यरत सद्दाम हुसैन द्वारा एक अपराध को अंजाम दिया गया है.
- बता दें कि इस व्यक्ति द्वारा मरे हुए आतंकी ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बनाने कि कोशिश की गयी थी.
- जिसके बाद इस क्षेत्र के सर्किल ऑफिसर को इस बात की खबर लगते ही उन्होंने FIR दर्ज कराई.
- इस मामले के पुलिस के संज्ञान में आते ही फ़ौरन इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- जिसके बाद अब इस व्यक्ति पर मामला चलना है और सज़ा तय की जानी है.
- मंडल क्षेत्र के DSP के अनुसार यह FIR संजय अलुडिया द्वारा दर्ग करायी गयी थी.
- साथ ही उन्होंने बताया कि इस आधार कार्ड में ओसामा की तस्वीर से लेकर पता तक सभी कुछ इसमें डाला गया था.
- जिसके बाद यह मामला यहाँ के IT विभाग के सर्किल प्रोग्रामर के संज्ञान में आया.
- उनके द्वारा इस बात के पता लगते ही फ़ौरन पुलिस कार्यवाई करवाई गयी.
- जिसके बाद सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है और फिलहाल उसे जेल में रखा गया है.
- इसके साथ ही अब इस मामले में जांच की जा रही है साथ ही पता लगाया जा रहा है कि सि काम में और कोई शामिल हैं या नहीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें