अलकायदा के खूंखार आतंकी मने जाने वाले ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को अमेरिका ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है.
अलकायदा की कमान संभाल रहा है हमजा बिन लादेन
- अल जवाहिरी ने हमजा को डेढ़ साल पहले अकायदा का प्रमुख घोषित किया था.
- साल 2011 में ओसामा बिन लादेन को मार गिराया गया था.
- जिसके बाद अल जवाहरी अलकायदा का सक्रिय प्रचारक बन गया था.
- वैश्विक आतंकी घोषित करना मतलब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खतरा करार देना होता है.
- जिससे आतंकियों पर विभिन्न मापदंडों पर प्रतिबन्ध लग जाता है.
- इस बात की घोषणा के बाद अगर कोई अमेरिकी नागरिक हमजा से सम्पर्क में आता है.
- उसे भी आतंकी कहा जायेगा.
साल 2016 में जारी हुआ था हमजा का ऑडियो टेप
- जुलाई साल 2016 में हमजा का एक ऑडियो टेप जारी हु था.
- जिसमें हमजा ने अमेरिका को धमकी दी थी और बदला लेने की बात कही थी.
- वॉशिंगटन डीसी, पेरिस, फ्रांस, तेल और अन्य जगहों पर हमला करने की बात कही थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें