हमारा एक मिग पायलट अभी मिसिंग है: विदेश मंत्रालय
एक तरफ पुरे देश की नजरे टीवी चैंनलों पर लगी हुई है यह जानने के लिए की भारत पाक जंग में क्या अपडेट है। वही दूसरी तरफ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का जवाब देने के लिए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए अपनी वायु सेना का उपयोग किया। पाक वायु सेना की तरफ से बुधवार सुबह हुई हरकत का जवाब देते हुए हमारा एक मिग क्रैश हो गया। हमारा मिग पायलट अभी मिसिंग है। यह बात दिन भर के घटनाक्रम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कही।
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का दावा है कि उन्होंने हमारे पायलट को गिरफ्तार कर लिया है।
- रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान पर कार्रवाई करते हुए उनके एक विमान को मार गिराया गया।
- इसमें हमारा एक मिग भी क्रैश हो गया है।
सतर्कता के कारण हमने पाकिस्तान के प्रयासों को किया फेल: विदेश मंत्रालय
सतर्कता के कारण हमने पाकिस्तान के प्रयासों को फेल दिया। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए मंगलवार सुबह तड़के भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर हवाई हमला किया। इसमें 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उसने बुधवार को भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया।
हमारा एक मिग 21 क्रैश हो गया: विदेश मंत्रालय
- भारतीय वायु सेना द्वारा एक पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया गया।
- इसमें हमारा एक मिग 21 क्रैश हो गया, जबकि कार्रवाई के बाद से पायलट गायब है।
- हमारे पायलट को पाकिस्तान ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।
- वहीं पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता कहा था कि पाक सेना ने भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया है।
- पाक सेना ने कहा कि भारतीय पायलट हमारे पास है।
- पायलट को घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उनकी हालत ठीक है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें