तमिल नाडू पूर्व सचिव राम मोहन राव ने ममता बनर्जी और राहुल गाँधी को धन्यवाद दिया.उन्होंने बोला की मुझे हॉउस अरेस्ट कर लिया गया था.
मैं छापेमारी का पंचनामा दूंगा
- अघोषित संपत्ति और काला धन रखने के शक में राव के घर छापे मारी पड़ी थी.
- खुद को हाउस अरेस्ट करे जाने पर इसे असंवैधानिक हमला करार दिया है.
- अभी भी मैं तमिल नाडू का प्रमुख शासन सचिव हूँ.
- CRPF मेरे घर आई अरेस्ट वार्रेंट दिखाया उसमें मेरा नाम था.
- पर छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ नहीं मिला.
काला धन न ऐसा कोई दस्तावेज मिला जो मुझे दोषी साबित करें
- मेरे घर ना कोई सीक्रेट तहखाना मिला जहां मैंने पैसे छुपाये हों.
- राम मोहन राव ने बोला मैं तमिल नाडू का प्रमुख शासन सचिव हूँ था और रहूँगा.
- उन्होंने बोला की कहाँ है राज्य सरकार सचिव के घर CRPF क्यों भेजी गयी.
- क्या मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी थी.
- किसकी परमिशन से ये छापेमारी की गयी.
- अगर जय ललिता जीवित होती तो क्या ऐसा हो रहा होता.
- तमिल नाडू की सुरक्षा की ये हालत है.
- गन पॉइंट पर पुलिस मेरे और मेरे बेटे के घर आई.
- मैं कुछ लोगों के लिए राजनीतिक तौर पर अडंगा हूँ.
- मेरी जान खतरे में है.मुझे बार बार टारगेट किया जा रहा है.
घर में जो सामान मिला वो मेरी पत्नी बेटी और घरवालों का है
- मैं इस छापेमारी के खिलाफ जनता की अदालत में जाऊँगा.
- ताकि भविष्य में फिर से ऐसा वाकया ना हो.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें