देश के राष्ट्रपति के हाथों कोई पुरस्कार पाना अपने आप में गौरव की बात है, जिसपर यदि वह पद्मा पुरस्कार हो तो यह तो यह सम्मान में चार चाँद लगने वाली बात होती है. जैसा की सब जाते हैं भारत देश एक प्रतिभावान देश है जिसमे कई क्षेत्रों में नाम कमाने वाले रत्न हैं. इन रत्नों का सम्मान बढ़ाने के लिए आज इन्हें पद्मा पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. बता दें कि इन पुरस्कारों में से किसी तो पद्मा भूषण तो किसी को पद्मा श्री दिया जा रहा है. यही नहीं देश में कुछ ऐसे रत्न भी मौजूद हैं जिन्हें पद्मा विभूषण दिया जा रहा है.
सतगुरु जग्गी वासुदेव को पद्मा विभूषण से किये गया सम्मानित :
- धर्म के क्षेत्र में एक स्तंभ माने जाने वाले सतगुरु जग्गी वासुदेव को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्मा विभूषण से सम्मानित किया गया है.
- इसके साथ ही रेसलर साक्षी मलिक को भी प्रणब दा द्वारा पद्मा श्री से सम्मानित किया गया है.
- आपको बता दें कि पैरालम्पिक खिलाड़ी मरियाप्पा थान्गावेल्लू को भी पद्मा श्री का सम्मान प्राप्त हुआ है.
- इसके साथ ही जिमनास्ट दीपा कर्मकार, डिस्कस थ्रेचर विकास गौड़ा, शेफ संजीव कपूर,
- डॉक्टर सुब्रोतो दास, जीतेन्द्र नाथ गोस्वामी आदि को पद्मा श्री से सम्मानित किया गया है.
- इसके अलावा पंडित विश्वमोहन भट्ट को पद्मा विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
- आपको बता दें कि यह पुरस्कार कला, साहित्य, विज्ञान, खेल अन्य कई क्षेत्रों में प्रसिद्धि पाने वाले लोगो को दिया जाता है.
- इसके साथ ही इस सम्मान को देश के कई दिग्गज सम्मानों में भी गिना जाता है.
- पद्मा सम्मान मिलना अपने आप में एक बड़ी बात होती है जिन्हें ये सम्मान मिलता है उन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ अनोखा कर दिखाया होता है.