हर साल की तरह इस साल भी सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के ऐसे लोगों को पद्म सम्मान से सम्मानित किया जो अपने क्षेत्र में अद्भुत कार्य करते हैं. परंतु इस सम्मान से एक व्यक्ति वंचित रह गए. दरअसल पद्म सम्मान की सूची से एक नाम को अंतिम समय में हटाया दिया गया. ये व्यक्ति कोई और नहीं जम्मू-कश्मीर के दिवंगत नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद हैं.
पहले सूची में नाम था शामिल :
- पद्म सम्मान की सूची से एक दिवंगत नेता का नाम अंतिम समय में हटा दिया गया
- दरअसल यह मामला जम्मू-कश्मीर के दिवंगत नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद का है
- हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उससे पहले उनका नाम सूची में शामिल था.
- उल्लेखनीय है कि नवंबर 2014 में जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पीडीपी-बीजेपी ने सरकार बनाई थी.
- उस दौरान पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद राज्य के मुख्यमंत्री बने थे
- परंतु पिछले साल जनवरी में उनका बीमारी के बाद निधन हो गया.
- जिसके बाद सरकार ने इस बार के पद्म सम्मान के लिए उनके नाम का चुनाव भी किया था.
- परंतु परिवार के ज्यादा इच्छुक नहीं होने के चलते अंतिम समय में उनका नाम हटा दिया गया.
- उल्लेखनीय है कि सईद केंद्रीय गृह मंत्री भी रह चुके हैं.
- रिपोर्ट के अनुसार अंतिम नाम तय किए जाने से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे संबंधित कई लोगों से बातचीत की थी.
- जिसके बाद ही सूची को अंतिम रूप दिया गया था.
- सईद के मामले में जब परिवार से राय ली गई तो उनके बहुत इच्छुक नहीं होने के चलते अंतिम लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें