संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ रिलीज़ से पहले ही विवादों में चलने लगी थी. ये फिल्म शूटिंग के वक्त से ही विवादों में रही और जमकर विरोध प्रदर्शन हुए. इस जमकर विरोध करने वाली करणी सेना के सदस्यों ने भी संजय लीला भंसाली को थप्पड़ जड़ दिए थे और 1 दिसम्बर को रिलीज होने वाली ये फिल्म विरोध के चलते रिलीज नहीं हो पाई थी. वहीँ गुजरात चुनाव के नतीजे आते ही इस फिल्म पद्मावती (पद्मावती पर सेंसर बोर्ड फैसला) की रिलीज़ को लेकर रास्ता साफ़ हो गया था और अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से गठित रिव्यू कमेटी को दिखाने के बाद ये फैसला लिया गया है.
विवादों में घिरी थी पद्मावती (पद्मावती पर सेंसर बोर्ड फैसला):
आपको बता दें कि फिल्म पद्मवती (पद्मावती पर सेंसर बोर्ड फैसला) को लेकर विवाद ऐसा बढ़ा कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही ये विवाद और गहरा गया था. करनी सेना ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और ये प्रदर्शन आज भी चल रहा था. वहीँ इस बीच फिल्म से जुड़े कलाकारों ने भी कहा कि फिल्म रिलीज़ होनी चाहिए. फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर क्षत्रिय संगठनों ने जोरदार विरोध किया और जगह जगह जमकर हंगामा होने लगा. बता दें कि 1 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली ये फिल्म विरोध के चलते रिलीस नहीं हो पाई थी. वहीँ अब आज गुजरात के नतीजे आते ही पद्मावती की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है.
नए नाम के साथ रिलीज होगी ‘पद्मावती’:
आपको बता दें कि दीपिका, रणवीर और शाहिद की फिल्म 1 दिसंबर से झंझट में फंसी थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर रस्ते साफ़ हो गए हैं. गुजरात चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही फिल्म पद्मावती के रिलीज के रस्ते साफ़ हो गए थे. बता दें कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘यूए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति अब दे दी है. खबरों के मुताबिक इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से गठित रिव्यू कमेटी को दिखाने के बाद ये फैसला लिया गया है.
Central Board of Film Certification had examining committee meeting on 28 Dec to review #Padmavati & decided to give it UA certificate along with some modifications & likely change of the title to Padmavat. Certificate to be issued once required & agreed modifications are made. pic.twitter.com/tiFIW2gDGD
— ANI (@ANI) December 30, 2017
बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पद्मावती फिल्म का नाम भी बदला जाएगा और इसमें मौजूद कुछ सीन्स में भी बदलाव किये जायंगे. खबरों के मुताबिक सेंसर बोर्ड की ओर से गठित रिव्यू कमेटी को फिल्म में दिखाने के बाद ये फैसला लिया गया है और इसका मकसद फिल्म से से जुड़े विवाद खत्म करना है.
वहीँ बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में 26 कट दिए हैं और इस दौरान फिल्म का नाम बदलने की बात कही गई है. जिसके तहत अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म का नाम भी ‘पद्मावती’ की जगह ‘पद्मावत’ करने की सलाह दी है.
दीपिका पर दिया था विवादित बयान:
संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सर कलम करने पर इनाम की घोषणा करने वाले अभिषेक सोम पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था. सोम ने संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सर कलम करने वाले को 5 करोड़ का इनाम देने की थी घोषणा. अभिषेक के खिलाफ थाना नौचंदी में मुकदमा दर्ज हुआ था. क्षत्रिय समाज के लोग इस फ़िल्म में रानी पद्मावती के चित्रण को गलत तरीके से दर्शाये जाने का आरोप लगाया था. जिसमे क्षत्रिय समाज के लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि इस फ़िल्म पर सरकार रोक लगाये. इसी कड़ी में क्षत्रिय समाज के ठाकुर अभिषेक सोम ने विवादित बयान देते हुए फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली की गर्दन काटने वाले को क्षत्रिय समाज की ओर से 5 करोड़ रूपये की धनराशि देने का ऐलान किया था. इसी के चलते इन पर मुकदमा दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें, ‘रागिनी’ की अभिनेत्री ने कराया ऐसा बोल्ड फोटोशूट