पाकिस्तानी NSA जंजुआ ने डोभाल को किया फोन, कहा- दोनों देश कम करें टेंशन.
एलओसी पर शांति बनाए रखने को लेकर हुई बातचीत-
- पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइल से बौखलाया पाकिस्तान अब दोनों देशों के बीच तनाव कम करना चाहता है.
- इस संदर्भ में पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नासिर जंजुआ ने रविवार को अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से फोन पर बात की.
- सूत्रों के मुताबिक जंजुआ ने डोभाल से कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की कोशिश होनी चाहिए.
- पाकिस्तानी मीडिया ने पाक पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के हवाले से यह दावा किया है.
- पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, जंजुआ और डोभाल में एलओसी पर तनाव कम करने को लेकर सहमति बनी है.
- डोभाल ने जंजुआ से उरी हमले को लेकर बात की और बताया कि भारत को मजबूरन सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देना पड़ा.
यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक से घबरा गए परवेज़ मुशर्रफ
पाक के नापाक हमले जारी-
- एक तरफ पाकिस्तान तनाव कम करने की बात कर रहा है.
- दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले जारी है.
- बीती रात को बारामूला में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले हुआ.
- इस हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.
- हमले में दो आतंकी मारे गए और एक घायल आतंकी भागने में कामयाब हो गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें