जम्मू-कश्मीर में बीते एक लंबे समय से आतंकियों व पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा घुसपैठ की जा रही है, यही नहीं इस दौरान कई बार सीमा रेखा उल्लंघन भी किया गया है. परंतु इसके विपरीत अब पाकिस्तान से एक खबर आ रही है. इस खबर के अनुसार पाकिस्तान की सरकार द्वारा भारत के उप-उच्चायुक्त के खिलाफ समन जारी कर दिया गया है. बता दें कि यह समन पाक द्वारा भारत के सैनिकों को LOC पार करने के लिए जारी किया गया है.
फायरिंग के दौरान दो पाक सैनिकों की हुई मौत :
- पाकिस्तान द्वारा आज भारत के उप-उच्चायुक्त के खिलाफ समन जारी किया गया है.
- बता दें कि यह समन भारतीय सैनिकों द्वारा सीमा-रेखा का उल्लंघन करने के लिए दिया गया है.
- गौरतलब है कि आज कश्मीर के नौशेरा इलाके में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर फायरिंग हुई थी.
- इस फायरिंग के दौरान पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए कवर फायर दिया गया था.
- इसे रोकने और अपनी रक्षा हेतु भारतीय सैनिकों द्वारा भी जवाबी कार्यवाई की गयी थी.
- इस दौरान घाटी का एक दंपत्ति भी इसकी चपेट में आ गया था.
- बता दें कि इन दोनों में से पत्नी की मौत हो गयी थी और पति बुरी तरह घायल हो गया था.
- इस दौरान पाकिस्तान द्वारा इस क्षेत्र में कई बार 120mm मोर्टर से हमला किया है.
- हालाँकि इस दौरान सेना ने पाकिस्तान के दो सैनिकों को मार गिराया था.
- जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है और इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहा है.
- आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने किसी भारतीय उच्चायुक्त के खिलाफ समन जारी किया हो.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें