पिछले तीन दिनों में रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की तीन घटनाएं सामने आयी हैं जिसमें दो जगहों पर ट्रैक पर बड़ा लोहे का टुकड़ा मिला है तो एक जगह जिलेटिन की छड़ बरामद हुई है. मुंबई के पास रेलवे ट्रैक पर जो कुछ हुआ उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. अगर वक्त रहते ट्रेन ड्राइवर और आस-पास के लोगों का ध्यान रेलवे ट्रैक पर नहीं जाता तो सैकड़ों जान खतरे में पड़ सकती थी. आपको बता दें कि देश के अंदर ट्रेन को उड़ाने की खतरनाक साजिश सीमा-पार से रची जा रही है. जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमान खिसक जाएगी.
मुंबई के ट्रैक पर मचा हडकंप:
- पिछले दिनों दिवा-पनवेल ट्रैक पर जिलेटिन की छड़ व पटरी का 15 फुट लम्बा हिस्सा मिलने से हड़कंप मच गया.
- उसके बाद पनवेल-उरन रेल ट्रैक पर 6 फुट लम्बा लोहे का टुकड़ा मिला.
- इससे पहले मुंब्रा के पास ट्रैक पर बड़ा लोहे का टुकड़ा मिला था.
- इन घटनाओं के बाद आरपीएफ, स्थानीय पुलिस और एटीएस के 100 से ज्यादा जवान लगातार उन लोगों की तलाश कर रही है.
- जिन लोगों ने रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की है, उनमें से अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सामने निकलकर आ रहा है आईएसआई का नाम :
- तीन महीने पहले हुए कानपुर रेल हादसे में सीधे तौर पर आईएसआई का नाम सामने आ रहा है.
- आईएसआई ने दाऊद के गुर्गों की मदद से इतने बड़े हादसे को अंजाम दिया.
- ऐसे में इसे भी पाकिस्तानी साज़िश से जोड़कर देखा जा रहा है.
- रेलवे ट्रैक पर बम धमाकों और ट्रैक के साथ छेड़छाड़ के मामलों से भारतीय रेल को नुकसान हो रहा है.
- साथ ही सैकड़ों यात्रियों की जान भी जा रही है.
एक नजर रेल घटनाओं पर:
- फरवरी 2015 से 2017 के बीच कुल 14 बम धमाके हुए.
- फऱवरी 2015 से 2017 तक 7 घटनाएं ट्रैक से छेड़छाड़ की हुई है.
- फरवरी 2015 से 2017 तक आतंकियों ने ट्रैक पर तोड़फोड़ कर 49 घटनाओं को अंजाम दिया.