रिपोर्ट: भारत के नए कानून के वजह से पाकिस्तान बौखला गया है। इस नए कानून के बनने को लेकर पाकिस्तान ने UN में शिकायत की है और साथ ही कहा है कि भारत पाकिस्तान के मुद्दे पर दखल ना दे।
भारत सरकार ने भू-स्थानिक सुचना नियमन विधेयक 2016 के ड्राफ्ट को तैयार करके सुझाव के लिए सरकारी वेबसाइट पर अपलोड किया। इसमें यह प्रावधान किया है कि जो भी संस्था, प्रकाशक या व्यक्ति भारत के नक्शे को तोड़मरोड़ कर दिखाएगा उसके खिलाफ भारी जुर्माना और सजा होगी।
Our response to @ForeignOfficePk's Statement on our Geospatial Bill pic.twitter.com/OGPb5zRWMH
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) May 17, 2016
बता दें कि भारत सरकार ऐसा कानून बनाने के लिए बिल ड्राफ्ट कर रहा है जिसके तहत गलत नक्शा दिखाने पर 7 साल कैद और 100 करोड़ तक का जुर्माना का प्रावधान होगा। इसमें कहा गया है कि गलत नक्शा दिखाना भारत की अखंडता पर हमला माना जायेगा।
पाकिस्तान ने इस मामले में UN से शिकायत की है और कहा है कि यह कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के रेजॉल्यूशन के खिलाफ है। पाकिस्तान का कहना है कि बिना कश्मीर मुद्दे का हल हुए भारत ऐसा कानून नहीं बना सकता है।
बता दें कि पाकिस्तान का कश्मीर के कुछ हिस्सों पर कब्ज़ा है और इसको लेकर भारत और पाकिस्तान का विवाद आजादी के बाद से आजतक चला आ रहा है।
भारत सरकार ने नए कानून बनाने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कुछ वेबसाइट पर अरुणाचल को चीन का और कश्मीर को पाकिस्तान का अंग बताया गया था।