भारत के पहाड़ी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर में स्वरकार द्वारा कई नयी परियोजनाएं शुरू की जा रही है. बता दें कि इन योजनाओं में से एक जलविद्युत परियोजना भी है. इस योजना के तहत पानी से बिजली उत्पन्न की जानी है. परंतु इसके आरंभ होने से पहले भी पाकिस्तान द्वारा अडंगा लगा दिया गया है. बता दें कि पाकिस्तान ने भारत से इस परियोजना केड ब्योरे को साझा करने की मांग की है.
पाकिस्तानी विशेषज्ञों को भारत आकर जायजा लेने कि भी उठी मांग :
- भारत के पहाड़ी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर में सरकार द्वारा पनबिजली कि परियोजना शुरू की जाने की तैयारी है.
- परंतु इसके शुरुआत में भी पाकिस्तान द्वारा इसमें अवरोध उत्पन्न कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि पाकिस्तान के आला अधिकारियों द्वारा मांग उठी है कि इस योजना का पूरा ब्योरा पाकिस्तान के साथ साझा किया जा सके.
- यही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी विशेषज्ञों को भारत आकर जायज़ा लेने की भी मांग की है.
- दरअसल उनको यह डर सता रहा है कि कही इस परियोजना के अंतर्गत सिन्धु जल समझौते के नियमों का उल्लंघन को नहीं हो रह है.
- बता दें कि पाकिस्तान द्वारा यह मांग सिन्धु जल आयोग की दो दिवसीय बैठक के दौरान उठाई गयी थी.
- गौरतलब है कि देश में लगातार हो रहे भारतीय हमलों के कारण यह बैठक करीब दो साल बाद हुई है.
- आपको बता दिएँ कि पाकिस्तान द्वारा उनके क्षेत्र में बहने वाली नदी पर भारत द्वारा तीन पनबिजली परियोजनाओं पर चिंता जताई गयी.
- जिसके बाद अब भारत की ओर से इस मामले पर उठी मांग का जवाब आना अभी बाकी है.