हाल ही में प्रसिद्ध मैगज़ीन इंडिया टुडे पर छपे कवर पेज को देख पाकिस्तान बौखला गया है जिसके बाद उसने इस वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के लिए आधिकारिक तौर पर कदम उठाये हैं.
वेबसाइट को किया ब्लाक :
- हाल ही में इंडिया टुडे के एक कदम से पाकिस्तानी सरकार बौखला गयी है.
- जिसके बाद उसने स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और वेब पर भारतीय कंटेट देने वाली सर्विस को आदेश दिया है.
- इस आदेश के तहत इन को पकिस्तान में ब्लॉक करने को कहा गया है.
- गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कुछ समय पहले चौरतफा दबाव के बाद इंडिया टुडे की वेबसाइट को अनब्लॉक कर दिया था.
- अपने सेना प्रमुख राहील शरीफ की एक कथित ‘अपमानजनक’ फोटो छपने के बाद ब्लॉक के आदेश दिए हैं.
- इसके साथ ही अब इंडिया टुडे वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाने के पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के प्रयास अधिक व्यवस्थित लगते हैं.
- आपको बता दें कि कई भाषाओं में छपने वाली इस मैगजीन के एक अंक में कवर पेज पर राहील की तस्वीर छापी गई थी.
- इस तस्वीर में उनके गाल पर उभरा थप्पड़ का निशान छपा हुआ दिखाया गया था.
- बता दें कि इंडिया टुडे ने हमेशा आतंकवाद पर पाकिस्तान के पाखंड और दोहरे मापदंड पर प्रकाश डाला है.
- पाकिस्तान का ये कदम दिखाता है कि पाकिस्तानी सरकार और सेना आलोचना बर्दाश्त नहीं करती है.
- भारत की तुलना में पाकिस्तान में वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाना ज्यादा आसान है.
- इसके अलावा पाकिस्तान ने 15 अक्टूबर के बाद सभी भारतीय टीवी चैनलों के प्रसारण पर भी रोक लगा दी है.
- मीडिया की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने यह बात कही है.
- आपको बता दें कि पाकिस्तान के लोगों ने सभी भारतीय टीवी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
- खबर है कि हाल ही में दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर मीडिया रेग्युलेटरी का यह कदम सामने आया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें