भारत के पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान डर गया है. भारत द्वारा चारो तरफ से पाकिस्तान पर दबाव बनाया जा रहा है. लेकिन भारत के इस कदम से पाक एकदम घबराया हुआ है. वहीँ भारत में भी पाक के प्रति जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है.
पाक ने भारतीय टीवी चैनलों पर लगाया बैन:
- पाकिस्तान ने सभी भारतीय चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है.
- पाक सरकार ने आदेश ना मानने पर कड़ी कार्रवाई की धमकी दी है.
- उरी हमले के बाद भारत के जवाब से पाक बौखला गया है.
- दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है.
- सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही जहां में भारतीय फौजियों के मारे जाने की झूठी खबरें दिखाई गईं.
- भारतीय सेना ने इसका साफ खंडन कर बता दिया कि खबरें झूठी थीं.
- झूठ सामने आने के बाद से ही पाक ने भारतीय चैनलों के खिलाफ ये कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: इमरान खान का बयान- अगर युद्ध हुआ तो भारत को होगा अधिक नुकसान
उधर पाकिस्तान के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान का कहना है कि भारत को पाक को कमजोर नही समझना चाहिए. इमरान ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी से शांति की अपील भी की है। उन्होने कहा कि दोनो देशों की आवाम नही चाहती कि युद्ध जैसी कोई स्थिति बने।