आतंकियों और पाकिस्तान की सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर में आये दिन हमले किये जा रहे हैं. जिसके तहत सेना को इन हमलो का निशाना बनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज तीसरी बार पाकिस्तान द्वारा नापाक हरकत की गयी है. बता दें कि पुंछ और राजौरी में पाकिस्तानी सैनिकों दवारा एक बार फिर सीमा रेखा का उल्लंघन किया गया है.
24 घंटों में दूसरी बार हुई पुंछ में घुसपैठ :
- जम्मू-कश्मीर में इन दिनों काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
- जिसके तहत यहाँ आये दिन आतंकी हमले और पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा घुसपैठ की जा रही है.
- इसी क्रम में आज घाटी के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की गयी है.
- बता दें कि 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब यहाँ पर घुसपैठ की गयी हो.
- यही नहीं घाटी के राजौरी सेक्टर में भी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की गयी है.
- जिसका सेना मुहतोड़ जवाब दे रही है और फिलहाल यहाँ पर मुठभेड़ अभी जारी है.
- आपको बता दें कि बीती रात भी आतंकियों द्वारा पुंछ में घुसपैठ की गयी थी.
- इस घुसपैठ को सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया था और पाक सैनिकों को खदेड़ दिया गया था.
- परंतु इसके बाद यहाँ की कृष्णा घाटी में एक बार फिर आतंकी घुसपैठ की गयी.
- यही नहीं आतंकियों द्वारा इस दौरान अनंतनाग में सेना के काफिले पर हमला बोल दिया गया.
- इस हमले में सेना ने अपने दो जवान खो दिये वहीँ चार जवान गंभीर रूप से घायल हैं.
- परंतु यह सिलसिला अभी रुका नहीं है और पाक सैनिकों द्वारा एक बार फिर पुंछ और राजौरी सेक्टर में घुसपैठ की गयी है.
- जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है और कोशिश में है कि पाक को वापस खदेड़ दिया जाए.
- पाकिस्तान द्वारा इस तरह से बार-बार घुसपैठ किये जाने से साफ़ लग रहा है कि कोई बड़ी साज़िश को अंजाम दिया जा सकता है.
- जिसके लिए अब सेना को सजग रखकर इनके नापाक इरादों को विफल करना ज़रूरी है.
यह भी पढ़ें : GST काउंसिल में मान्य हुए सभी नियम, एक जुलाई से होगा लागू!