जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ की नाकाम कोशिशों के बावजूद सफलता न मिलने के बाद अब पाकिस्तान नए रास्तों की तलाश कर रहा है। खुफिया सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान अब गुजरात सीमा से घुसपैठ करने की तैयारी कर रहा है।
आतंक फैलाने के लिए नए रास्ते खोजता पाक-
- खुफिया सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान मुंबई, अहमदाबाद और सूरत को निशाना बनाने की फिराक में है।
- इसलिए पाक ने क्रीक सीमा के पास स्थित अपनी चौकियों को मजबूत करना आरंभ कर दिया है।
- खबरों की माने तो पाक ने अपने लश्कर फ्रॉगमैन (माहिर तैराक लड़ाके) को घुसपैठ के नये रास्ते खोजने का काम सौंपा है।
- पाक का मकसद आतंकियों को घुसपैठ में मदद करते हुये भारतीय गश्ती दल को निशाना बनाने का है।
- खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है।
- बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर गश्त बढ़ा दी है।
- मालूम हो कि घाटी में पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन जारी है।
- आए दिन आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते रहते है।
- आतंकियों से घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना गोलीबारी का सहारा लेती है।
- हालांकि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान सेना और आतंकियों की कोशिशों को लगातार नाकाम किया जा रहा है।
- सुरक्षा बलों के अनुसार इस दौरान लगभग दर्जन भर से अधिक आतंकी मारे गए है।
सीमा पर हमला जारी-
- बीते दिन उरी और नौगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना ने आतंकियों की नापाक कोशिशों को नाकामयाब कर दिया।
- आंतकियों और भारतीय सुरक्षा बालों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया।
- आंतकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के जवान घायल हुए।
यह भी पढ़ें: उरी : आतंकियों ने सीमा पर फिर की घुसपैठ, दो जवान घायल!
यह भी पढ़ें: नौगाम : सेना ने घुसपैठ की नाकाम, दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें