आईपीयू (इंटर-पार्लियामेंट्री युनियन) के 135 वें असेंबली सेशन में आम बहस के दौरान लोकसभा सदस्य आर के सिंह ने पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का ‘केंद्र’ बताया । उन्होंने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान दूसरे जगहों पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा उठाने के बजाय अपनी समस्याओं का समाधान करे साथ ही आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे ।
समूचा J&K भारत का अभिन्न हिस्सा है और अनंतकाल तक रहेगा :भारत
- आईपीयू के 135 वें असेंबली सेशन के दौरानआम बहस में लोकसभा सदस्य आर के सिंह ने पाक पर हमला बोला।
- सिंह ने कहा कि ‘पाकिस्तान की ओर से भारत के जम्मू-कश्मीर से संबंधित आंतरिक मामलों में बार-बार दखल देने पर हम गंभीर खेद प्रकट करते हैं.’’
- आर के सिंह ने कहा कि ‘‘मैं पाकिस्तान को बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं।”
- “समूचा जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और अनंतकाल तक ऐसा बना रहेगा।”
- “जम्मू कश्मीर के लोग केंद्र और राज्य स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदार हैं।’’
ये भी पढ़ें :राजकीय सम्मान के साथ शहीद सुशील कुमार को दी गई अंतिम विदाई !
- सिंह ने बताया कि “कश्मीर में हालात के लिए ‘बुनियादी कारण’ पाकिस्तान से प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद है।’
- उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन है।”
- “पाकिस्तान को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र होने का गौरव हासिल है।”
- ” यह वैश्विक आतंकवाद की जननी है।’’
- ‘‘अंतरराष्ट्रीय तौर पर प्रतिबंधित आतंकवादी और आतंकवादी समूह बिना किसी डर के पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं।
- आर के सिंह ने कहा,” पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सहायता के रूप में मिलने वाले अरबों डॉलर का इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को बढ़ाने में कर रहा है।’’
ये भी पढ़ें :चेयरमैनशिप से हटाये जाने के बाद अब टाटा को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे साइरस मिस्त्री!