अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नही आ रहा पाकिस्तान । भारत पर किये हर हमले में पाकिस्तान को मुहं की खानी पड़ती हैं लेकिन इसके बावजूब भी पाक सुधरने के नाम नही ले रहा । पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन बदस्तूर जारी है । जम्मू के अरनिया सेक्टर में रात भर पाकिस्तान ने ज़बरदस्त फायरिंग की जिससे चारों तरफ दहशत का माहोल छाया रहा । बता दें कि जम्मू के पास अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है।
पाकिस्तान भारत पर ही लगा रहा सीजफायर उल्लंघन का आरोप
- पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन बदस्तूर जारी है।
- कभी आरएस पुरा तो कभी अरनिया सेक्टर में बीएसएफ पोस्ट को निशाना बना रहा है पाकिस्तान।
- रात करीब 8 बजे से पाकिस्तान ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में फायरिंग शुरू की जो रात भर चलती रही।
- पाक ने इस फायरिंग में कई भारतीय चौकियों और सीमा से सटे गांवों को निशाना बनाया।
- रात भर चली फायरिंग से गाँव में दहशत का माहोल बना हुआ है।
- पाक सरहद पार से गोलियां , बम और मोर्टार शेल भी दागे जा रहे हैं।
- भारतीय बीएसएफ के जवानों ने भी पाक पर जवाबी फायरिंग की।
- सीजफायर का उल्लंघन खुद करने के बावजूद पाक उल्टे भारत पर ही आरोप लगा रहा है।
- पाक विदेश मंत्रालय ने भारत के उप उच्चायुक्त के सामने अंतर्राष्ट्रीय सीमा और LOC पर सीजफायर उल्लंघन का आरोप भारत पर लगाया।
- पाक ने दावा किया कि भारतीय फायरिंग में दो पाक नागरिकों मारे गए जबकि नौ नागरिक घायल हुए हैं।
- गौरतलब है कि भारतीय सेना द्वारा की गई जवाबी कारवाई को ही पाक , भारत कि तरफ से सीजफायर उल्लंघन बता रहा है।
ये भी पढ़ें:इस दीपावली पर भारत में मूर्तियों के बाजार से चीन गायब!