नये नकली नोटों का जखीरा पाकिस्तान भारत में न भेज पाए इसके लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और रिजर्व बैंक में बातचीत कर रहा है, जिससे बीएसएफ अपने जवानों को नकली नोट की पहचान करने को लेकर ट्रेनिंग दिलवा सके. इससे भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा पर नकली नोटों की तस्करी पर लगाम लगा पाना आसान होगा. आपको बता दें कि नोटबंदी को अभी तीन महीने ही हुए हैं और पड़ोसी देश पाकिस्तान ने 2000 रुपये के नकली नोट बनाकर भारत में भेजना शुरू कर दिया है.
सीमा पर पकड़े जा रहे हैं नये नकली नोटों का जखीरा:
- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने हाल ही में नये नकली नोट बरामद किए.
- अधिकारियों के मुताबिक भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए 2000 के नकली नोटों को भारत भेजा गया.
- पिछले एक महीने से सीमा पर पकड़ी जा रही 2000 के नये नकली नोटों की खेप से अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों की नींदें उड़ी हुई हैं.
- एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने बताया, इन नकली नोटों में नए 2,000 रुपये के नोटों में दिए गए आधे से ज्यादा सिक्यॉरिटी फीचर्स को कॉपी कर लिया गया है.
- इसलिए हम आरबीआई से जवानों और अधिकारियों को 2,000 रुपये के नोटों की पहचान के लिए ट्रेनिंग की बात कर रहे हैं.
- हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम नोटों की पहचान करने में कामयाब होंगे.