आज क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तान हाई कमीशन के जासूसी कांड पर चार्जशीट दाखिल कर दिया है जिसके बाद कई चीजों का खुलासा हुआ. चार्जशीट में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य मुन्नव्वर सलीम के सहयोगी फरहत खान सहित अन्य 4 गिरफ्तार लोगों के खिलाफ दाखिल की गई हैं.
क्राइमब्रांच ने किये कई सनसनीखेज खुलासे-
- क्राइमब्रांच ने चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए.
- चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपियों के पास भारतीय सेनाओ से जुड़े कई ठिकानो की जानकारी मिली थी.
- इसका उपयोग करके पाकिस्तान सीमा में लगे इलाको में खुद को मजबूत बना सकता था.
- चार्जशीट में 9 लोगों के साथ-साथ सलीम को गवाहों के तौर पर शामिल किया हैं.
- चार्जशीट में पाक हाई कमीशन अख्तर के खिलाफ राजनयिक छूट के कारण कोई कारवाई नहीं हुई.
- फरहत के साथ मौलाना रमजान खान, साहिब हुसैन और सुभाष जांगिड के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है.
- 19 पेज की इस चार्जशीट में आईपीसी की धारा 3 और 9 के 120बी के तहत अपराधिक षड़यंत्र का आरोप लगा है.
- क्राइम ब्रांच ने कहा की रमजान के पास मिले कागजात में भारतीय सेनाओं के तैनाती की जानकारी थी.
- इस जानकारी से जवानों के जान का खतरा बना था.
खास मिसाइलों की थी जानकारी-
- बता दें उसमे हवा में मार करने वाली मिसाइलों की जानकारी थी.
- अख्तर ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वो ये दस्तावेज़ ISI को भेजता जिसके बदले उससे पैसे मिलते थे.
- उसने यह भी कहा की सपा के सहायक फरहत 1996 से ही ISI से जुड़ा हुआ है.
- बता दें यह मामला 28 अक्टूबर 2016 को दिल्ली के चिड़िया घर के बाहर जब फरहत अपने तीन भारतीय एजेंट के साथ कागजों को लेने के रान उससे क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर रविन्द्र यादव के नेतृत्व में पकड़ था.