हाल ही में हुए उरी हमले में देश ने अपने 18 जवान खो दिए थे जिसके बाद भारत द्वारा एक कड़ा रुख अपनाया गया है। परंतु पकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज़ आता नज़र नहीं आ रहा है।
दूसरी बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन :
- आपको बता दें कि पकिस्तान उरी हमले के बाद भी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है।
- गौरतलब है कि फिर से जम्मू-कश्मीर स्थित हंदवाड़ा और मेंढर क्षेत्र में फायरिंग की गयी है।
- जिसके तहत यह साफ़ हो गया है कि पकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है।
- हालांकि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस गोलाबारी का कड़ा जवाब दिया।
- एक पुलिस अधिकारी के अनुसार इस फायरिंग में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
- आपको बता दें कि उरी हमले के दो दिन बाद भी पकिस्तान ने इसी सेक्टर में गोलीबारी की थी।
- इसके साथ ही इससे पहले 6 सितंबर और 2 सितंबर को भी सीमा पार से गोलीबारी की गयी थी।
- हालांकि मोदी सरकार ने इसी साल नवंबर में होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा ना लेने का फैसला किया है।
- साथ ही सिंधु संधि और पाकिस्तान को दिए मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है।
- इसके अलावा भारत ने संयुक्त राष्ट्र की महासभा में भी पाकिस्तान को आतंकवाद का बढ़ावा देने वाला देश करार दिया है।
- इतने कड़े कदम उठाने के बावजूद पकिस्तान की मंशा समझ पाना नामुमकिन सा लग रहा है।
यह भी पढ़ें : भारत के जाने से इनकार करने के बाद सार्क सम्मेलन हुआ रद्द !