जम्मू-कश्मीर में बीते एक लंबे समय से आये दिन आतंकियों व सेना के बीच मुठभेड़ देखने को मिल रही है. जिसके तहत यहाँ पर आये दिन होने वाली इन मुठभेड़ों का थम पाना मुश्किल नज़र आ रहा है. ऐसे में इस मुश्किल को और बढ़ाने का काम यहाँ की जनता ख़ास कर के यहाँ के युवा करते हैं.
दरअसल सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ किये जाने वाले किसी भी ऑपरेशन में यहाँ के युवा रोड़ा बनते हैं. यही नहीं ये लोग ना केवल सेना के ऑपरेशन में अवरोध उत्पन्न करते हैं बल्कि यहाँ पर सेना पर पत्थरबाजी भी की जाती है. जिसके चलते सेना के जवान गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. इस मुद्दे पर कई बार सरकारों द्वारा बातें की गयी हैं, परंतु ये केवल बातें ही हैं इससे आगे कभी कुछ नहीं हो पाया है. जिसके बाद अब यहाँ की पुलिस द्वारा इस बाबत एक बड़ा बयान दिया गया है.
एक लंबे समय से घाटी के युवाओं की बदली जा रही है सोच :
- जम्मू-कश्मीर में आये दिन होने वाले आतंकी हमलों में से एक बडगाम में होने वाला हमला सबसे ताज़ा है.
- दरअसल यहाँ पर सेना को कुछ आतंकियों के छिपे होने कि खबर मिली थी.
- जिसके बाद सेना द्वारा इन आतंकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही थी.
- इसी दौरान यहाँ की जनता द्वारा सेना के इस ऑपरेशन में अवरोध उत्पन्न किया गया.
- यही नहीं यहाँ पर सेना के ऊपर यहाँ के लोगों द्वारा पत्थरबाजी भी की गयी.
- जिसके बाद यहाँ पर कई जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे.
- इस दौरान कई आम नागरिक भी लहुलुहान हुए व कई की तो जान भी चली गयी थी.
- जिसके बाद अब सेना द्वारा इस मामले के तहत एक बयान आया है.
- जिसमे सेना द्वारा कहा गया है कि घाटी के युवाओं को पथभ्रष्ट करने के लिए पाकिस्तान सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है.
- यही नही उनके अनुसार पाकिस्तान ही यहाँ की जनता को सेना के ऑपरेशन मे दखल देने साथ ही पत्थरबाजी के लिए उकसाता है.
- जिसके बाद इस तरह के वाकया सामने आते हैं जिनमे सेना पर पत्थरबाजी होती है.
- उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए बताया कि पाकिस्तान इन युवाओं के दिमाग में आतंकियों को भगाने के लिए यह सुझाव भे देता है.
- जिस कारण कई बार यहाँ के आतंकी भाग खड़े होने में कामयाब हो जाते हैं.
- घाटी की पुलिस के अनुसार यहाँ पर उनके द्वारा सोशल मीडिया पर कई ऐसे अकाउंट पकड़े गए हैं जो पाकिस्तान से जुड़े बताये जा रहे हैं.