भारत-पाक के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. एक और जहां भारत में पाक कलाकारों को बैन करने की मांग की जा रही है वही दूसरी तरफ पाक ने भारतीय टीवी चैनलों और रेडियो प्रसारण पर रोक लगाने का फैसला किया है.
21 अक्टूबर से किया जायेगा प्रतिबंध लागू-
- पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA) ने भारतीय टीवी चैनलों और रेडियो प्रसारणों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
- पाकिस्तान सरकार के अनुरोध पर 21 अक्टूबर को यह प्रतिबंध लागू कर दिया जाएगा.
- यह प्रतिबंध तीन बजे शाम से भारतीय चैनलों और रेडियो के प्रसारण पर लागू होगा.
- यह प्रतिबंध देश में प्रसारित होने वाले सभी भारतीय कार्यक्रमों पर लागू होगा.
- इस नियम का उल्लंघन करने वाले प्रसारकों का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा.
- पाकिस्तान के चैनलों पर सरकार द्वारा निर्धारित पांच फीसद से ज्यादा विदेशी कार्यक्रमों का प्रसारण हो रहा था.
- इसे देखते हुए प्राधिकरण ने पहले ही भारतीय कार्यक्रमों में कटौती का फैसला लिया था.
- इससे पहले 31 अगस्त को भी PEMRA ने विदेशी कंटेंट और अवैध डीटीएचके खिलाफ कार्यवाही का ऐलान किया था.
- PEMRA के अनुसार जो चैनल विदेशी कंटेंट प्रसारित कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होगी
- साथ ही जो अवैध डीटीएच सेट बेच रहे हैं उनको भी बक्शा नहीं जायेगा.