पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने जम्मू एवं कश्मीर में अशांति की स्थिति के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि घाटी के लोग दो चरम स्थितियों के बीच फंसे हुए हैं।
केंद्र के रुख से बिगड़े हालात-
- चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि कश्मीर घाटी के लोग दो चरम परिस्थितियों के बीच फंसे हुए हैं
- उन्होंने लिखा, ‘केंद्र सरकार ने एक चरम रुख अपनाया हुआ है, जिससे समस्या और बिगड़ गई है, वैसे ही जैसे आतंकवादियों का रुख चरम है, जिसे खारिज करने की जरूरत है।’
- चिदंबरम ने कहा कि इसका नतीजा जम्मू-कश्मीर के लोगों और राज्य के भविष्य को भुगतना पड़ रहा है।
- आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कई मौकों पर चेतावनी दी थी कि कश्मीर मुद्दा या समस्या एक नासूर बन चुका है।’
राजनाथ और महबूबा की मुलाकात के बाद चिंदबरम ने किये ये ट्वीट्स-
- वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के ट्वीट्स जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद आए हैं।
- शनिवार को महबूबा मुफ़्ती राजनाथ सिंह के सरकारी आवास पर मुलाकात करने पहुंची थी।
- बता दें कि इस मुलाकात में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की थी।
- राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के गठबंधन की सरकार है।
सोमवार को हुआ था आतंकी हमला :
- बीते 10 जुलाई यानी सोमवार को 8 बजकर 20 मिनट पर अनंतनाग इलाके में आतंकी हमला हुआ।
- हथियाबंद आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा करके लौट रहे यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया था।
- इसमें हमले में 7 श्रद्धालु की मौत हो गई थी, वहीं 15 घायल हुए थे।
- पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 6 लोगों की स्पेशल जांच टीम (एसआईटी) बनाई है,
- एसआईटी मामले के हर बिंदू पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: हमारे जज्बातों के साथ जुड़ी है धारा 370: जम्मू-कश्मीर CM
यह भी पढ़ें: सेना ने अरुण जेटली से की रक्षा बजट में बढ़ोतरी की मांग!