तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK में इन दिनों उठापटक चल रही थी, जिसके तहत शशिकला पर चल रहे आय से अधिक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया गया है, जिसके तहत उनको 4 साल की सज़ा सूना दी गयी है, जिसके बाद माना जा रहा था कि इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा, परंतु ऐसा हुआ नहीं बल्कि इस मामले ने एक और मोड़ ले लिए है. जिसके बाद अब ओ पनीरसेल्वम को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, साथ ही इस पार्टी की कमान अब पलानीस्वामी को दे दी गयी है।
शशिकला ने सरेंडर होने से पहले किया फैसला :
- आय से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला को आज सजा सुनाई गयी है।
- जिसके तहत उन्हें इस मामले में आरोपी पाते हुए 4 साल तक के लिए जेल भेज दिया गया है।
- जिसके बाद माना जा रहा था कि पार्टी की कमान ओ पनीरसेल्वम के हाथ आ जायेगी।
- परंतु ऐसा हुआ नहीं बल्कि शशिकला ने सरेंडर होने से पहले पलानीस्वामी को पार्टी की कमान सौप दी है।
- साथ ही पनीरसेल्वम को पार्टी से जिश्कासित भी कर दिया गया है।
- आपको बता दें कि पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार शशिकला ने हमेशा ही जयललिता का बोझ हल्का किया है।
- जिसके बाद पलानीस्वामी ने विधायकों के सपोर्ट का लेटर गवर्नर सी. विद्यासागर राव के पास भेज दिया है।
- बता दें कि जयललिता के निधन के बाद पन्नीरसेल्वम ही सीएम बने थे।
- जिसके बाद शशिकला के पार्टी प्रमुख बनते ही उन्हें सीएम बनाने की बात होने लगी।
- जिसपर पनीरसेल्वम ने विरोध कर दोबारा सीएम बनने के प्रयास किये।
- परंतु अब उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
- ऐसे में तमिलनाडु की सत्ता क्या नया मोड़ देगी यह देखना दिलचस्प होगा।