यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़की है। पंचकूला हिंसा की निंदा करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की।
राष्ट्रपति ने की निंदा-
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कोर्ट के फैसले पर हिंसा की निंदा की।
- उन्होंने कहा, ‘लोग शांति बनाएं रखें।’
Violence and damage to public property after court verdict is highly condemnable; appeal to all citizens to maintain peace #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 25, 2017
मनोहर लाल खट्टर मौन-
- सीएम मनोहर लाल खट्टर पूरे मामले में लाचार दिखाई दे रहे हैं।
- फ़ोर्स की मौजूदगी भी बाबा राम रहीम के समर्थकों को नहीं रोक पा रही है।
- जगह-जगह आगजनी के बाद भी मनोहर लाल खट्टर महज शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं।
- हरियाणा जाट आन्दोलन के बाद फिर से जल उठा है और इसके लिए सरकार बहुत हद तक जिम्मेदार है।
यह भी पढ़ें: CM खट्टर का बयान, अपराधी प्रवृत्ति से बचें लोग
पंजाब सीएम भी घटना पर मौन-
- पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है की स्थिति नियंत्रण में है।
- वो कहते हैं कि गृह मंत्री को उन्होंने सूचित कर दिया है।
- राज्य सरकार की विफलता आम लोगों के लिए भारी पड़ रही है।
- हिंसा का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
- पंजाब के भटिंडा,संगरूर और मनसा में सरकारी सम्पति को भारी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: 12 की मौत,करोड़ों की सम्पति खाक, जल उठा हरियाणा
क्या है पूरा मामला :
- साल 2002 में डेरा सच्चा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वी के यौन शोषण के आरोप लगे।
- इस मामले की जांच हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंप थी।
- एक साध्वी ने गुमनाम चिट्ठी के जरिए गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण सहित कई अन्य संगीन आरोप लगाए थे।
- साध्वी ने आरोप लगाते हे एक पत्र मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पीएम के नाम जारी किया था।
- इसके बाद हाई कोर्ट ने 24 सितंबर 2002 के इस मामले की जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया।
- CBI ने जांच में आरोप सही पाए और डेरा प्रमुख के खिलाफ विशेष अदालत के सामने 31 जुलाई 2007 में आरोप पत्र दाखिल किया।
- इस मामले में बाबा गुरमात राम रहीम को अदालत से जमानत मिल गई।
- लेकिन लंबे अरसे से मामला पंचकूला की सीबीआई अदालत में चल रहा है।
- आज राम रहीम को रेप मामले में दोषी करार दिया गया, अदालत सजा पर फैसला 28 अगस्त को सुनाएगी।
यह भी पढ़ें… भारी तनाव के बीच हरियाणा के पूर्व सीएम ने की ये अपील
यौन शोषण के अलावा चल रहा हत्या का मामला :
- बाबा राम पर यौन शोषण के अलावा दो मर्डर का भी केस चल रहा है।
- पहला मामला सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का है।
- बाबा पर आरोप है कि छत्रपति द्वारा साध्वी बलात्कार मामले को अखबार में छापने पर 2002 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।
- उनपर ये भी आरोप है कि उन्होंने डेरे के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या करवा दी।
- इन दोनों हत्याओं में डेरा सच्चा सौदा का नाम सामने आया था।
यह भी पढ़ें… HC ने हरियाणा सरकार से कहा, हथियार चलाने में भी न हो संकोच