तामिलनाडू की जनता के दिलों में बसने वाली दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का के निधन के  बाद ही मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी ओ पन्नीरसेल्वम (panneerselvam statements aiadmk) ने संभाली हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम अन्नाद्रमुक का महासचिव बनाये जाने के लिए दिवंगत मुख्यमंत्री की सबसे करीबी सहयोगी शशिकला का समर्हन कर रहे हैं. उनका कहना है की शशिकला को AIADMK की कमान संभालनी चाहिए।

पन्नीरसेल्वम ने की शशिकला की तारीफ (panneerselvam statements aiadmk):

  • तामिलनाडू की जनता के दिलों में बसने वाली दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का निधन हो गया था.
  • जिसके बाद से मुख्यमंत्री पद की ज़िम्मेदारी ओ पन्नीरसेल्वम (panneerselvam statements aiadmk) ने संभाली हुई है.
  • आपको बता दें कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के तुरंत बाद ओ पन्नीरसेल्वम से मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभल लिया है
  • लेकिन AIADMK का महासचिव बनाये जाने के लिए पन्नीरसेल्वम ने शशिकला का पुरज़ोर समर्थन किया है
  • उन्होंने कहा की शशिकला को पार्टी महासचिव बनकर उसका नेतृत्व करना चाहिए
  • पन्नीरसेल्वम ने जया प्लस तमिल टीवी चैनल के हवाले से कहा की  ‘‘इस मुद्दे पर कोई दूसरी राय नहीं है।”
  • आपको बता दें कि उन्होंने ये भी कहा की “अगर किसी की दूसरी राय है तो वह सच्च अन्नाद्रमुक कार्यकर्ता नहीं है।”
  • पन्नीरसेल्वम ने कहा की शशिकला जयललिता की विश्वस्त सहयोगी और सुख दुख की साथी रहीं हैं।
  • उन्होंने कहा की शशिकला जयललिता की बहन जैसी थीं।
  • तमिलनाडु मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने दिवंगत सीएम के अंतिम समय तक उनका साथ देने के लिए शशिकला की तारीफ भी की।

ये भी पढ़ें :दिल्ली के लॉ फर्म से काले धन की जमाखोरी में 10 करोड़ ज़ब्त बड़ा खुलासा

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें