श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान समाप्त हो गया है. स्कूल में छिपे हुए 2 आतंकी मार गिराए गए हैं. फ़िलहाल तलाशी अभियान जारी है. आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि डीजीपी J&K ने की है. पांथा चौक में सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर साहब शुक्ला शहीद हो गये. साहब शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले थे.
पन्था चौक के एक स्कूल में छिपे थे 2 आतंकी:
- एक स्कूल में LeT के दो आतंकियों के छिपे होनी सूचना मिली थी.
- सुरक्षा बलों ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया था.
- 400 कमरों के इस स्कूल में दो आतंकियों को ढूढ़ने में सुरक्षाबल लगे हुए थे.
- वहीँ देर के बाद आज सुबह भी गोली चलने की आवाजें आयी थीं.
- ख़बरों के मुताबिक, आंतकियों को ड्रोन की सहायता से ढूंढने काम जारी था.
- मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया.
- इस दौरान दो सुरक्षाबलों के घायल होने की भी खबर है.
- कल CRPF पर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में बैठे हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली थी.
- पिछले कुछ दिनों में सेना ने जिस प्रकार से आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उससे आतंकियों में बौखलाहट है.
- सेना ने हर मोर्चे पर आतंकियों को करारा जवाब दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें