सफर के दौरान दिव्यांग यात्रियों को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करने वाले रेलवे मंत्रालय की पोल उस समय खुल गई जब अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलीट को अपर बर्थ अलॉट होने के कारण पुरी रात फर्श पर सोकर गुजारनी पड़ी।
रेलवे की लापरवाही-
- अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने रेलवे पर दिव्यांागें के साथ बेरुखी का आरोप लगाया है।
- पैरा एथलीट सुवर्णा राज शनिवार रात गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार हुई।
- सुवर्णा राज ने बताया कि उन्होंने दिव्यांगों के लिए आरक्षित कोच का टिकट लिया।
- लेकिन व्हीलचेयर पर चलने वाली सुवर्णा राज का अपर बर्थ अलॉट की गई।
- उन्होंने कई बार रेलवे के अफसरों और टीटीई से गुहार लगाई पर उन्हें अनसुना कर दिया गया।
- इसके बाद मजबूरी में उन्हें ट्रेन के फर्श पर सोना पड़ा।
- सुवर्णा राज ने बताया कि उन्होंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु के ट्विटर हैंडल पर भी शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
- उन्होंने कहा कि देश के लिए मेडल लाने वालों को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है।
- आगे उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि रेलमंत्री दिव्यांगों के कोच में सफर करे और उनकी मश्किलों को समझे।
- पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने कहा कि वो रेलमंत्री से मिलकर सफर के दौरान हुई परेशानियों की शिकायत करेंगी।
- बता दें कि 2013 में थाईलैंड के पैरा टेबल टेनिस ओपन में सुवर्णा राज ने दो मेडल अपने नाम किये थे।
- उन्होंने 2014 में कोरियाई पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लिया था।
- सुवर्णा पोलियो इंफेक्शन के कारण 90 फीसदी डिसेबल है।
- इस समय सुवर्णा अपना एक एनजीओ चलाती है।
यह भी पढ़ें: लालू ने परिवार के साथ मनाया जन्मदिन, बधाई देने वालों का लगा तांता!
यह भी पढ़ें: JEE Advanced टॉपर सर्वेश मेहतानी ने बताया सफलता का मूलमंत्र!